Ghaziabad में कोरोना के 53 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए 250 पार
ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 417 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 252 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 5 मरीज अस्पताल में भर्ती है.
ghaziabad coronavirus update
By
Published : Jun 18, 2022, 12:05 PM IST
नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 417 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 252 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 5 मरीज अस्पताल में भर्ती है.
जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.31 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में जून में संक्रमण दर 0.64 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.17 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 232 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि 5 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 87 हज़ार 21 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
ग़ाज़ियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले-
आयु वर्ग (वर्ष)
मरीजों की संख्या
0-12
4
13-20
2
21-40
24
41-60
14
60 से अधिक
8
ग़ाज़ियाबाद में जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195, अप्रैल में 789 और मई में 938 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ज़िले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. चंद मरीजों को छोड़ सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.