नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : शुक्रवार को ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. मई महीने में जिले में कोरोना के कुल 318 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 375 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. आज 62 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उनका होम आइसोलेशन समाप्त हो गया.
जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.42 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में मई में संक्रमण दर घटकर 1.42 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.01 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 374 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 981 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है. ग़ाज़ियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले-
आयु वर्ग (वर्ष) | मरीजों की संख्या |
0-12 | 4 |
13-20 | 5 |
21-40 | 26 |
41-60 | 21 |
60 से अधिक | 9 |