दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad में कोरोना के 40 नए मामले, संक्रमण दर में आई गिरावट

गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 285 हो गई है. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.32 फ़ीसदी दर्ज की गई है.

GHAZIABAD CORONA
GHAZIABAD CORONA

By

Published : May 9, 2022, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 285 हो गई है. वहीं मई महीने में कोरोना के कुल 396 नए मामले सामने आ चुके हैं. यह जानकारी स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गई है.

गाजियाबाद में कोरोना के नए मामलों की पुष्टी के साथ ही इसका कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.32 फ़ीसदी दर्ज की गई है. वहीं मई महीने में संक्रमण दर घटकर 1.31 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.12 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 285 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 86 हजार 62 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.

गाजियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के मामले

वर्ष संख्या
0-12 4
13-20 4
21-40 12
41-60 15
60 से अधिक 5


बता दें कि गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी 2022 में 27 हजार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195 और अप्रैल में 789 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ज़िले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details