नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना रफ्तार धीमी होती नज़र आ रही है. जिले में कोरोना के बुधवार को 46 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घण्टों में 165 मरीज पूरी तरह से कोरोना से रिकवर हुए हैं. जनपद में अबतक कोरोना के कुल 83 हजार 994 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14, नवंबर में 6, दिसंबर और जनवरी में 27052 मामले सामने आए थे. हालांकि आज कोरोना वायरस के 46 नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नही हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग "ट्रीपल टी" फार्मूले पर काम कर रहा है. "ट्रीपल टी" का मतलब है टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (Testing, Tracing and ,). ट्रीटमेंट यानी इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्था मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें:Ghaziabad Corona: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 109 केस