नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिले में कोरोना (corona cases in gaziabad) की रफ्तार एक बार फिर तेज़ी बढ़ने लगी है. यहां कोरोना के शनिवार को 81 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 237 पहुंच गई है. इसमें से 89 मरीज होम आइसोलेशन(home-isolation) में हैं. जबकि पांच मरीज़ अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिसंबर में कोरोना के कुल 237 मामले सामने आए हैं. गाज़ियाबाद में अबतक कोरोना के कुल 55 हजार 919 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे. हालांकि आज कोरोना वायरस के 81 नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट(omicron variant in gaziabad) की पुष्टि नहीं हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. लेकिन, स्थिति अभी नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग "ट्रीपल टी" फार्मूले पर काम कर रहा है. "ट्रीपल टी" का मतलब है टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (Testing, Tracing and Treatment). ट्रीटमेंट यानी इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.
ये भी पढे़ं: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 294 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 870 का हुआ चालान