गाज़ियाबाद: कोरोना के 79 नए मामले आए सामने, 1 की मौत - गाजियाबाद कोरोना
मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद में 79 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ज़िले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1282 है. रिपोर्ट के अनुसार ज़िले में अब तक कोरोना के 4126 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 2780 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
गाज़ियाबाद: कोरोना के 79 नए मामले आए सामने, 1 की मौत
नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोरोनावायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1282 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 4100 से अधिक कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.