दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कांस्टेबल ने रिश्वत के रूप में मांगे नये कपड़े, ऑडियो रिकॉर्ड होने पर सस्पेंड - गाजियाबाद खोड़ा कांस्टेबल निलंबित

गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल रविशंकर को दुकानदार से रिश्वत के रूप में नए कपड़े मांगने पर सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के बाद एसएसपी द्वारा की गई.

Ghaziabad Constable suspended after asked for new clothes as bribe
कॉन्स्टेबल ने रिश्वत के रूप में मांगे नए कपड़े

By

Published : Nov 3, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:खोड़ा थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल रविशंकर का एक दुकानदार को धमकाते हुए रिकॉर्डेड ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह दुकानदार से दिवाली रिश्वत के रूप में नए कपड़ों की डिमांड कर रहा है. आरोपी कांस्टेबल रवि शंकर को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:चोरों का पार्टनर हाेने के आराेप में दाे पुलिस वालाें काे एसएसपी ने किया सस्पेंड

हेड कांस्टेबल रवि शंकर का कपड़ों की डिमांड करते रिकॉर्डेड ऑडियो एसएसपी पवन कुमार तक पहुंचने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि कांस्टेबल रविशंकर ने इलाके के एक दुकानदार से दिवाली पर महंगे कपड़ों की डिमांड की थी. आरोपी कांस्टेबल ने दुकानदार को था कि अगर दुकान चलानी है तो नए कपड़े देने होंगे, नहीं तो काम नहीं करने दूंगा. साथ ही ऑडियो में कांस्टेबल रविशंकर द्वारा अपने उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के लिए गाली वाले शब्दों का भी इस्तेमाल करने की बात सामने आई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 17, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details