नई दिल्ली/गाजियाबादः लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) केस में एसआईटी ने अहम खुलासे किए थे. एसआईटी ने लखीमपुर जिला जज कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कहा था कि किसानों को मारने के नीयत से ही गाड़ी चढ़ाई गई थी. एसआईटी का कहना था कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, न कि कोई हादसा. एसआईटी के खुलासे के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग (Ghaziabad congress demand Union state home Minister Ajay Mishra Teni dismissed) कर रही है.
कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग की गई. कांग्रेस नेताओं ने गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रदेश सचिव और महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कामेश रतन के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गुरुवा को जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जाकिर सैफी ने कहा कि जल्द गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की कलम कमजोर है, जो किसान के साथ न्याय नहीं करती