दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad: राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन - Ghaziabad Congress Protest against ram mandir land scam

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) की जमीन के विवाद पर आज कांग्रेस ने यूपी (UP Congress) के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया और राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) पर सवाल खड़े किए. इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच (High Level Investigation) की मांग की.

राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या के राम मंदिर जमीन खरीद मामले (Ram Mandir Land Scam) में बवाल बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. जमीन खरीद मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी राम मंदिर ट्रस्ट पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश भर में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. गाजियाबाद में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया.

राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-प्रियंका का आग्रह : राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच करवाए सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के जज से मामले की जांच की मांग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. देश के करोड़ों लोगों ने अपने खून और पसीने की कमाई मंदिर निर्माण के लिए चंदे के रूप में दी, लेकिन ट्रस्ट में बैठे हुए कुछ बीजेपी और आरएसएस के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं. ये स्पष्ट है ऐसा भाजपा और और आरएसएस के लोग ही कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस भ्रष्टाचार की सुप्रीम कोर्ट की सिटिंग जज द्वारा जांच कराई जाए. जो लोग इस आस्था के केंद्र की बुनियाद भ्रष्टाचार के रूप में रखना चाहते हैं. उनका पर्दाफाश हो और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव को कांग्रेसियों से नारा लगवाने के लिए "मां की कसम" देनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details