दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का निधन, जानिए सभासद से सांसद बनने तक का सफर - सतीश गोयल

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. उनके निधन पर कई कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है. बता दें कि सुरेन्द्र प्रकाश गोयल ने अपने राजनीतिक करियर में सभासद से सांसद बनने तक का सफर तय किया.

Surendra Prakash Goyal dies
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का निधन

By

Published : Aug 14, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सभासद से सांसद बनने तक का सफर तय करने वाले कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का आज कोरोना की वजह से निधन हो गया. गाजियाबाद के सराय इलाके में रहने वाले पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल के घर नेता और व्यापारी लगातार पहुंच रहे हैं. उनके आकस्मिक निधन पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं. दुख इस बात का भी है कि दो ही दिन में दो जाने-माने कांग्रेसी नेता दुनिया को अलविदा कह गए.

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का निधन
बता दें कि सुरेंद्र प्रकाश गोयल ऐसे नेता थे, जिन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस में राजनीतिक सफर शुरू किया था. इसके बाद वो गाजियाबाद से ही सभासद रहे. धीरे-धीरे नगर पालिका सदस्य से लेकर चेयरमैन के पद तक पहुंचे. यही नहीं गाजियाबाद शहर के लोकप्रिय विधायक रहने के बाद उन्होंने बतौर सांसद भी गाजियाबाद में राजनीतिक पारी खेली. दिग्गज नेताओं के सामने उन्होंने राजनीतिक अखाड़े में हार नहीं मानी. बीजेपी की लहर होने के बावजूद गाजियाबाद में सुरेंद्र प्रकाश गोयल का मुकाबला कर पाना दिग्गज नेताओं के लिए कभी आसान साबित नहीं हुआ.

बताया जाता है कि कुछ ऐसे विकास कार्य उन्होंने किए जिससे कांग्रेस को काफी मजबूती मिली. ना सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि बड़ी रैलियों में वह पश्चिमी यूपी के कई अन्य जिलों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार के लिए जाते थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सुरेंद्र प्रकाश गोयल को करीब से जानते हैं. मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पश्चिमी यूपी में सुरेंद्र प्रकाश गोयल का जिक्र किए बगैर नहीं रहते थे.



राजीव त्यागी के बाद सुरेंद्र प्रकाश गोयल का जाना बड़ा झटका

गौरतलब है कि वसुंधरा निवासी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का भी 2 दिन पहले निधन हो गया था. सुरेंद्र प्रकाश गोयल के घर पहुंच रहे कांग्रेसी नेताओं में इस बात को लेकर भी शोक है कि 2 दिन में उन्होंने अपने दो नेताओं को खो दिया है. राजीव त्यागी जहां अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे, तो वहीं सुरेंद्र प्रकाश गोयल को गाजियाबाद के बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता अपना गुरु मानते थे.

Last Updated : Aug 14, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details