नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर महानगर कार्यालय पर कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन. योगी सरकार से की अजय कुमार लल्लू समेत 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग.
कांग्रेस का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बुधवार को गाजियाबाद के कंपनी बाग स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद ने उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल की.
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भूख हड़ताल में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि लॉकडाउन कि संकट की घड़ी में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगा हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के 60 कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत लल्लू को जेल में ठूसने का काम किया. प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि तमाम कार्यकर्ताओं और अजय कुमार लल्लू को जल्द रिहा किया जाए उन पर दर्ज तमाम केस वापस लिए जाए.
तख्तियां लेकर विरोध
विरोध प्रदर्शन के दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिसमें लिखा था. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तुरंत रिहा किया जाए.