नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन में आयोजित की जा रही एनडीआरएफ इंटर जोनल प्रतियोगिताओं का दूसरे दिन यानी बुधवार को समापन हुआ.
NDRF आठवीं बटालियन में प्रतियोगिताओं का समापन, जल्द घोषित होगा परिणाम
एनडीआरएफ इंटर जोनल प्रतियोगिता के दूसरे चरण के दौरान ध्वस्त इमारत में खोज और बचाव (सीएसएसआर) का मुकाबला करवाया गया. मुकाबला आठवीं बटालियन गाजियाबाद, द्वितीय बटालियन कोलकाता तथा तृतीय बटालियन कटक के बीच हुआ. जिसका परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा
प्रतियोगिता के दूसरे चरण में ध्वस्त इमारत में खोज और बचाव (सीएसएसआर) का मुकाबला करवाया गया. मुकाबला आठवीं बटालियन गाजियाबाद, द्वितीय बटालियन कोलकाता तथा तृतीय बटालियन कटक के बीच हुआ. जिसका परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा. प्रतियोगिता के पहले चरण में वन मिनट ड्रिल के सभी आठ इवेंट में आठवीं बटालियन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया है.
बटालियन कमांडेंट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपकरण ही एक रेस्क्यूअर के सच्चे मित्र हैं. आपदा के दौरान ऑपरेशन की सफलता के लिए उपकरणों की हैंडलिंग में महारत हासिल करना एक ऑपरेशन की सफलता की कुंजी है.