दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सीएम के दौरे से पहले कलेक्ट्रेट परिसर का सौंदर्यीकरण, साइन बोर्ड लिख दी गलत स्पेलिंग - गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे से पहले आनन-फानन में जिला मुख्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बता दें, जिला मुख्यालय परिसर में बने कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री रविवार शाम को जायजा लेने पहुंच रहे हैं.

cm yogi adityanath visit  ghaziabad collectorate sign board  corona new cases in ghaziabad  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले  गाजियाबाद में कोरोना महामारी  गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी का दौरा  कलेक्ट्रेट की गलत स्पेलिंग
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी का दौरा

By

Published : May 16, 2021, 2:53 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे से पहले आनन-फानन में जिला मुख्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. खूबसूरत गमलों से जिला मुख्यालय परिसर की शोभा में चार चांद लगाए गए हैं. बता दें, जिला मुख्यालय परिसर में बने कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री रविवार शाम को जायजा लेने पहुंच रहे हैं.

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी का दौरा

ये भी पढ़ें :दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 500 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

प्रशासन जिला मुख्यालय परिसर के गार्डन में भी साफ-सफाई का काम सुबह से करवा रहा है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर आपाधापी के बीच जिला मुख्यालय परिसर के बाहर लगाए गए साइन बोर्ड पर कलेक्ट्रेट की गलत स्पेलिंग लिख दी गई है. हालांकि अधिकारियों के खुद सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद भी इतनी बड़ी चूक मुख्य दरवाजे पर जस की तस बनी हुई है.

अलर्ट पर कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारी

सीएम योगी के दौरे को लेकर सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है. यह वही कंट्रोल रूम है जहां पूरे जिले से लोग कोविड सुविधा हेतु मदद के लिए फोन करते हैं. वहीं अधिकारी कंट्रोल रूम के कार्य की समीक्षा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :जानें आखिर किस हाथ में वैक्सीन लगाना कितना सही ?

मुख्यमंत्री शाम के समय गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे जिसके बाद वह पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट की तरफ रोड के माध्यम से जाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details