नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ई-सेवा पोर्टल के माध्यम से एक जिला एक उत्पाद (One District One Product) सीएफसी (CFC-Common Facility Center) योजना के अंतर्गत गाजियाबाद के लिए स्वीकृत कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC-Common Facility Center) का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया.
विश्व स्तरीय उत्पाद होंगे तैयार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परियोजना को उक्त योजनाओं के माध्यम से लागू किया जाए, जिससे कि स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित हों और सीएफसी (CFC-Common Facility Center) के माध्यम से विश्व स्तरीय उत्पाद तैयार किए जाएं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: फटा नोट लेने से इंकार करने पर महिला पेट्रोल पंप कर्मी को मारा थप्पड़
स्वास्थ राज्यमंत्री ने दिया चेक
कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभार्थी प्रियंका बंसल को वस्त्र निर्माण हेतु 25 लाख रुपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ललित कुमार को दुग्ध उत्पाद हेतु आठ लाख रुपये और एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अंतर्गत विनय कुमार शर्मा को हार्डवेयर फिटिंग हेतु 25 लाख रुपये का चेक वितरण प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा एकेजीईसी (Ajay Kumar Garg Engineering College Ghaziabad) परिसर में किया गया.
दिया गया चेक
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत संगीता त्यागी को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन तथा बाबूराम को लोहारगिरी हेतु टूल किट प्रदान की गई. खादी ग्राम उद्योग द्वारा संचालित महात्मा गांधी खादी एवं ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत रचना को 12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
सीएम योगी ने लांच किया पोर्टल
मुख्यमंत्री द्वारा ओडीओपी (ODOP- One District One Product) सीएफसी (CFC-Common Facility Center) योजना में आवेदन करने के लिए एक पोर्टल भी लांच किया गया. इसके माध्यम से सीएफसी (CFC-Common Facility Center) स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
डेवलपमेंट लैब और टेस्टिंग लैब की होगी स्थापना
कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC-Common Facility Center) की कुल परियोजना लागत 14.88 करोड रुपये है. इसमें 90% धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाएगी एवं शेष 10% धनराशि एसपीवी के सदस्यों द्वारा व्यय की जाएगी. सामान्य सुविधा केंद्र की बिल्डिंग पूर्व से अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में स्थापित है. इसमें रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मॉडल टूल रूम तथा टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी. सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित होने से गाज़ियाबाद की इंजीनियरिंग उत्पाद से जुड़ी हुई हजारों इकाइयों को नए उत्पाद डिजाइन कराने में तथा रॉ मैटेरियल एवं उत्पादों की टेस्टिंग कराने में स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होगी. वर्तमान में इस प्रकार का कोई सेंटर जिले में कार्यरत नहीं है. कार्यक्रम में राकेश गर्ग, एसपीवी के प्रमुख डॉ आरके अग्रवाल, एसपीवी के सभी सदस्य आदि उपस्थित रहे.