नई दिल्ली/गाजियाबाद : पांचवीं क्लास के स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास नहीं लेने के लिए झूठा नाटक किया. इस नाटक को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं, पुलिस भी परेशान हो गई. बच्चे ने अपने ही नंबर पर इंटरनेट के माध्यम से झूठा मैसेज भेज दिया. मैसेज में धमकी थी, जिसमें कहा गया था कि अगर बच्चे के माता-पिता ने ऑनलाइन क्लास दिलवाई, तो बच्चे के साथ अनहोनी हो जाएगी. माता-पिता ने जब पुलिस को मामले से अवगत कराया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
स्थानीय पुलिस को जब शिकायत दी गई, तो मामला साइबर सेल के हाथ में गया. साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच में पता चल गया कि मैसेज भेजने वाला घर में ही मौजूद है. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पूछा तो बच्चे ने सच बता दिया. बच्चे ने बताया कि रोजाना ऑनलाइन क्लास लेने के लिए डांटा जाता था, जिसके चलते उसने झूठा नाटक किया था. बच्चे ने बता दिया कि उसने खुद ही मैसेज भेजा था, जिससे उसे ऑनलाइन क्लास न लेनी पड़े.
ऑनलाइन क्लास से बचने के लिये बच्चे ने की ऐसी हरकत, जानकार रह जाएंगे हैरान - गाजियाबाद बच्चे ने भेजा धमकी भरा मैसेज
पढ़ाई से बचने के लिये बच्चे क्या-क्या नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है. यहां ऑनलाइन क्लास से बचने के लिये बच्चे ने धमकी भरा मैसेज कर दिया.
गाजियाबाद ऑनलाइन क्लास