नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने खुद को एक्टिव क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को एक्टिव क्वॉरेंटाइन होने की हिदायत दी गई है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी आइसोलेशन सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायज़ा लेते हैं. एक्टिव क्वॉरेंटाइन का मतलब ये है कि काम सुचारू रूप से करते रहेंगे, लेकिन फैमिली से दूरी बनाए रखेंगे. फिलहाल सीएमओ समेत कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, घर की बजाय होटल में रह रहे हैं.
गाजियाबाद के सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी हुए एक्टिव क्वारंटाइन
सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि फैमिली से दूर रहने का निर्णय लेना एक कठिन फैसला है. लेकिन हालात सामान्य होने तक फैमिली से दूर रहना ही ठीक है, ताकि फैमिली सुरक्षित रहे. होटल में भी जो कमरे लिए गए हैं, वह अलग-अलग लिए गए हैं.
सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि फैमिली से दूर रहने का निर्णय लेना एक कठिन फैसला है. लेकिन हालात सामान्य होने तक फैमिली से दूर रहना ही ठीक है, ताकि फैमिली सुरक्षित रहे. होटल में भी जो कमरे लिए गए हैं, वह अलग-अलग लिए गए हैं.
महकमे के अधिकारी भी करा रहे टेस्ट
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी भी अपने संबंधित टेस्ट करवा रहे हैं. जिससे अपनी सेफ्टी को लेकर सुनिश्चित रहें. उनका कहना है कि सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों की सेफ्टी के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार तत्पर है. एक्टिव क्वॉरेंटाइन में होने के बावजूद सभी अधिकारी हर तरह से लोगों की सेवा में लगे रहेंगे. किसी भी तरह की कमी काम को लेकर नहीं होगी.