नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर एरिया में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड फैक्ट्री में मौजूद था, जिसने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची हैं, जो आग को बुझाने में लगी है, लेकिन नुकसान का आंकलन बाद में किया जाएगा. फिलहाल प्राथमिकता इस बात की है कि आग को फैलने से रोका जाए.
गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - Chemical factory fire
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर एरिया में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अभी आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री का गार्ड फैक्ट्री में मौजूद था.
गाजियाबाद के फैक्ट्री में आग
बता दें कि पांडव नगर के पास में फ्लाईओवर है. जहां से दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा है और आते जाते लोग दूर से ही धुएं के गुब्बार को देखकर परेशान हो रहे हैं. हालांकि दमकल विभाग ने कहा है कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा. अबतक की जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में गार्ड के अलावा कोई मौजूद नहीं था, लेकिन जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.