नई दिल्ली/गाज़ियाबाद :गाजियाबाद में चार पहिया चलाने वाले का चालान कट गया. बड़ी बात यह नहीं है, हैरानी इस बात की है कि चालान हेलमेट नहीं पहनने का कटा है. अपने अजुबे कारनामों के लिए जानी जाने वाली यूपी ट्रैफिक पुलिस का यह नया कारनामा है. गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार के पास ऐसा ही एक चालान पहुंचा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल सुरेश को मोबाइल पर उनकी चार पहिया गाड़ी के लिए 500 रुपये का चालान मिला, लेकिन वे हैरान तब रह गए, जब उसमें चालान काटने की वजह हेलमेट नहीं पहनना बताया गया.
सुरेश की पत्नी पूनम ने बताया कि यह घोर लापरवाही है. हालांकि परिवार ने इस घटना की शिकायत यातायात विभाग में की है.