दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण का संकल्प, व्यापारी ने 27 साल बाद कटवाए दाढ़ी और बाल

गाजियाबाद में एक ऐसे भी व्यापारी हैं, जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए 27 साल पहले संकल्प लिया था. उन्होंने संकल्प लिया था कि जबतक राम मंदिर नहीं बनेगा वो दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएंगे.

Ghaziabad Businessman cut beard and hair after 27 years on completed of pledge to build Ram temple
राम मंदिर के लिया था संकल्प

By

Published : Aug 7, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक ऐसे भी व्यापारी हैं, जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए 27 साल पहले संकल्प लिया था. उन्होंने संकल्प लिया था कि जबतक राम मंदिर नहीं बनेगा वो दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएंगे. राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के बाद ही व्यापारी ने दाढ़ी और बाल कटवाए.

संकल्प पूरा होने पर 27 साल बाद व्यापारी ने कटवाए दाढ़ी और बाल

गाजियाबाद के रहने वाले बुजुर्ग विनोद कुमार ने जीवन के 27 साल दाढ़ी और बाल नहीं कटवाए थे. इसकी वजह वो संकल्प था, जो उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए लिया था. गाजियाबाद में रामलीला कमेटी के महामंत्री रह चुके, विनोद कुमार फिलहाल बीमार हैं. भूमि पूजन के दिन ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था. संकल्प पूरा होते ही उन्होंने एडमिट होने से पहले अपने दाढ़ी और बाल कटवाए. साल 1993 से उन्होंने दाढ़ी और बाल नहीं कटवाए थे.

गाजियाबाद शहर के जाने-माने व्यापारी विनोद कुमार को अब तक सब ने दाढ़ी, मूछ और लंबे बालों में ही देखा था. उनका कहना है कि उन्होंने 1993 में ये संकल्प लिया था, कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएंगे. मंदिर शिलान्यास के साथ उनका संकल्प पूरा हुआ है.

50 से कम की उम्र में बढ़ाये थे दाढ़ी और बाल

फिलहाल विनोद कुमार की उम्र 75 वर्ष है. जब वह 50 साल से कम उम्र के थे, उस समय उन्होंने संकल्प लिया था और उनको यकीन था कि उनके जीते जी यह संकल्प पूरा होगा. आखिरकार वो दिन आ ही गया जब उनका संकल्प पूरा हुआ है. अस्पताल में एडमिट होने के बाद जब वह वापस घर आए तो सुंदरकांड का पाठ भी घर में करवाया. हालांकि वह इस बात को लेकर निराश हैं कि बीमारी के कारण वो अयोध्या नहीं जा पाए.


जाएंगे राम जी के दर्शन के लिए

विनोद कुमार का कहना है कि जब श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तो सबसे पहले दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे और उस घड़ी का भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 75 वर्ष की उम्र में भी उनमें श्री राम मंदिर बनने का उत्साह काफी ज्यादा देखा जा रहा है. अब तक के एक तिहाई जीवन से ज्यादा उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करने में निकाल दिया. अब जब उन्होंने दाढ़ी मूंछ और बाल कटवाए, तो उनके परिवार में भी काफी खुशी देखी गई, जिसे सबने सेलिब्रेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details