गाज़ियाबाद: वैसे तो सभी जगह मास्क लगाना अनिवार्य है. मगर गाजियाबाद में एक ऐसी भी जगह है, जहां पर आते ही लोगों को एक बार मास्क हटाना होगा. शहर में ये नियम लागू हो चुका है. यह बात सुनकर आप हैरान रह गए होंगे, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा करना मजबूरी है. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
ज्वेलरी शॉप से से जुड़ा है मामला
मामला ज्वेलरी की दुकानों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, गाजियाबाद के सर्राफा व्यापारियों ने ये निर्णय लिया है कि दुकान में ग्राहक की एंट्री से पहले उसका मास्क हटवाकर उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी. 2 दिन पहले लिए गए इस निर्णय के बाद आज से ये नियम लागू कर दिया गया है. ग्राहक को दुकान में दाखिल होने से पहले सीसीटीवी के सामने मास्क हटाकर अपना चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा. इसके बाद ग्राहक मास्क को वापस लगाकर ही दुकान में प्रवेश करेगा.
सर्राफा एसोसिएशन का कहना- गाजियाबाद सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता का कहना है कि ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों की नजर हमेशा बनी रहती है. पूर्व में कई ऐसी वारदात सामने आई हैं, जिसमें मास्क पहन कर बदमाश ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए और लूटपाट करके फरार हो गए. इसलिए पुलिस और प्रशासन से बातचीत करके सर्राफा एसोसिएशन ने ये फैसला लिया कि दुकान में आने से पहले हर व्यक्ति की पहचान कैमरे के सामने देखी जाएगी.
ग्राहकों को नहीं है एतराज
दुकान पर आने वाले ग्राहक भी इसे एक अच्छी पहल मानते हैं. 2 गज की दूरी मेंटेन करके दुकान का कर्मचारी, ग्राहक के चेहरे से मास्क हटवाकर उनका चेहरा देख लेता है. सामने लगे सीसीटीवी में भी ग्राहक का चेहरा कैद हो जाता है. इसके बाद ग्राहक तुरंत अपना मास्क वापस लगा लेते हैं, और फिर दुकान में प्रवेश करते हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम
जाहिर है, आप समझ गए होंगे, सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद के सर्राफा व्यापारियों का ये कदम काफी अहम है. फिलहाल ये नियम गाजियाबाद के सर्राफा व्यापारियों ने आज से लागू किया है, लेकिन इसका असर देश भर में देखने को मिल सकता है.