दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: साली से बलात्कार की कोशिश के बाद कत्ल! कस्टडी से फरार जीजा गिरफ्तार - ghaziabdad police

गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने नौशाद नाम के आरोपी को पकड़ा है. साल 2016 में नौशाद ने अपनी साली का कत्ल कर दिया था. घटना उस समय अंजाम दी गई थी जब आरोपी की पत्नी बाहर गई हुई थी और नाबालिग साली उसके घर में आई थी.

Ghaziabad: Brother-in-law escaped from custody after killing a minor sister-in-law
पुलिस की गिरफ्तर में फरार हत्यारा

By

Published : Jan 22, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी नाबालिग साली का बलात्कार करने की कोशिश की थी और नाकाम होने पर साली की हत्या करके उसकी लाश को डबल बेड बॉक्स में छिपा दिया था. यही नहीं, आरोपी ने लाश के टुकड़े करने भी की कोशिश की थी. कुछ दिन पहले पेशी के दौरान यह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्तर में फरार हत्यारा

2016 की है वारदात
गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने नौशाद नाम के आरोपी को पकड़ा है. साल 2016 में नौशाद ने अपनी साली का कत्ल कर दिया था. घटना उस समय अंजाम दी गई थी जब आरोपी की पत्नी बाहर गई हुई थी और नाबालिग साली उसके घर में आई थी. आरोपी ने साली से बलात्कार की कोशिश कर डाली और बलात्कार में नाकाम होने पर उसने साली की गला घोटकर हत्या कर दी. आरोपी नौशाद को पुलिस ने तभी गिरफ्तार कर लिया था.

खुद ही लिखवाई थी साली की गुमशुदगी
आरोपी इतना शातिर है कि साली की हत्या के बाद जब लाश को छिपा रखा था तो उसकी गुमशुदगी लिखवाने के लिए थाने पहुंच गया था, लेकिन इस बीच 1 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका था और लाश से बदबू आने शुरू हो गई थी, जिससे पड़ोसियों को हत्या की भनक लगी थी.


कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था आरोपी
बीते 13 अगस्त को गाजियाबाद की डासना जेल से आरोपी को पेशी के लिए लाया गया था और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी में मेरठ एसटीएफ ने भी अहम भूमिका निभाई. मेरठ एसटीएफ के सहयोग से ही खोड़ा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.

ससुर का भी कत्ल करना चाहता था आरोपी
आरोपी काफी शातिर है और अपने ही ससुर पर दबाव बना रहा था कि वह साली की हत्या का केस वापस ले, नहीं तो ससुर की भी हत्या कर देगा. इसी हत्या को अंजाम देने के लिए आज आरोपी जा रहा था, और उसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details