दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

परेड में हिंसा पर बोले BJP विधायक, 'लाल किले का अपमान करने वालों को मार दो गोली' - Nand Kishore Gurjar spoke on the insult of the Red Fort

किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ऐसे राष्ट्रोहियों को गोली मार देनी चाहिए क्योंकि इन लोगों ने लाल किले का अपमान किया है.

Nand Kishore Gurjar spoke on the insult of the Red Fort
Nand Kishore Gurjar spoke on the insult of the Red Fort

By

Published : Jan 26, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाल किले पर हुए हंगामे के मामले में कहा कि ये राष्ट्रद्रोह का मामला है. उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को गोली से उड़ाया जाना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने लाल किले का अपमान किया है. विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.

लालकिले के अपमान पर बोले नंद किशोर गुर्जर
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर विवादित बयान

लोनी विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में विवादित बयान भी दिया. उन्होंने सीधे आरोप लगा दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डी कंपनी से मिले हुए हैं. उन्होंने यह कहा कि यह सब कुछ इंटरनेशनल साजिश के तहत किया जा रहा है और देश को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.

ये भी पढ़ें-नांगलोई: उग्र किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 5 जवान घायल


इस पूरे मामले में राजनीति गरमाने लगी है. अलग-अलग राजनेताओं के बयान आने लगे हैं. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि देश रूट पर किसानों को जाना था उसकी जगह वे लाल किले की तरफ चले गए और इतना बड़ा बवाल हो गया, जिसके चलते आंदोलन एक गलत दिशा में जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details