नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाल किले पर हुए हंगामे के मामले में कहा कि ये राष्ट्रद्रोह का मामला है. उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को गोली से उड़ाया जाना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने लाल किले का अपमान किया है. विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
लोनी विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में विवादित बयान भी दिया. उन्होंने सीधे आरोप लगा दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डी कंपनी से मिले हुए हैं. उन्होंने यह कहा कि यह सब कुछ इंटरनेशनल साजिश के तहत किया जा रहा है और देश को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.