नई दिल्ली/गाजियाबाद:हमेशा विवादों में रहने वाले लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने बयान तो नहीं दिया, लेकिन ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें ट्विटर के एमडी को कायदे में रहने की चेतावनी दे रहे हैं.
ट्विटर के MD को कायदे में रहने की हिदायत
दरअसल बुजुर्ग से पिटाई के मामले में आज ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में आना था, लेकिन वह नहीं आए. इस पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर के एमडी को कायदे में रहने की हिदायत दी. उन्होंने ट्विटर इंडिया के एमडी को हिदायत में रहने के फायदे भी बताए.