नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी पर उनके पिता ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक अजीत पाल त्यागी के पिता राजपाल त्यागी का आरोप है कि विधायक अजीत पाल त्यागी अपने छोटे भाई गिरीश त्यागी को मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में फंसाना चाहते हैं. करीब 1 महीने पहले नरेश त्यागी की लोहिया नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अजीत पाल त्यागी के पिता राजपाल त्यागी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. अपने बेटे अजीत पाल त्यागी पर आरोप की वजह भी उन्होंने बताई है. उनका आरोप है कि अजीत पाल त्यागी नहीं चाहता कि परिवार का कोई भी अन्य सदस्य राजनीति में सक्रिय रहे.
पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी ने अपने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप गिरीश के बेटे की पत्नी राजनीति में सक्रिय
जानकारी के मुताबिक, राजपाल त्यागी के छोटे बेटे गिरीश पाल त्यागी के बेटे मोहित की पत्नी जिला पंचायत चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन अजीत पाल त्यागी को यह मंजूर नहीं है. आरोप है कि इसीलिए अजीत पाल त्यागी गिरीश को ही मामा नरेश की हत्या के केस में फंसा देना चाहते हैं. विधायक के पिता ने जिस तरह से यह सनसनीखेज आरोप अपने बड़े बेटे पर लगाएं हैं, उसके बाद मामला तेजी से गर्मा गया है. राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई है. फिलहाल इस मामले पर अजीत पाल त्यागी ने सामने आकर कुछ नहीं कहा है.
प्रेस वार्ता करके देंगे जवाब
जानकारी मिली है कि अजीत पाल त्यागी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब दे सकते हैं. हालांकि मामला घरेलू होने की वजह से फिलहाल वह कुछ नहीं बोले हैं. मगर घरेलू होने के साथ-साथ मामला राजनीतिक रंग ले रहा है. आपको बता दें कि विधायक के मामा नरेश त्यागी हत्याकांड में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं खंगाल पाई है. आखिर असली कातिल कौन है? यह सवाल भी अपने जवाब के इंतजार में है.