नई दिल्ली/गाजियाबाद : हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शिवालय में चढ़ाते हैं. कांवड़ियों की सुविधा के लिए जहां जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है तो वहीं पुलिस भी कांवड़ियों को सुरक्षा प्रदान करने में जुटी है.
पूरे रास्ते मे की जाएगी पेट्रोलिंग
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि यूं तो पूरे जिले में कांवड़िये जल लेकर लौटने लगे है लेकिन मुख्य भीड़ 25 जुलाई से उतरेगी.
इसको लेकर सड़क पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. वहीं पूरे रास्ते मे पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जा रही है. जगह-जगह कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वॉच टावर बनाए गए हैं. जहां से पुलिस के जवान 24 घंटे कांवड़ियों की निगरानी करेंगे.