दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रोशनी से नहाया प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर - महाशिवरात्रि

देशभर में महाशिवरात्री का पर्व बृहस्तपतिवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी तैयारियां कर ली गई हैं. मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया. भगवान दूधेश्वर का खूबसूरत श्रृंगार भी किया गया है.

Dudheshwar Nath Temple
दूधेश्वर नाथ मंदिर

By

Published : Mar 11, 2021, 12:36 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद का प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया. पूरे मंदिर और आसपास की सड़कों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है. यही नहीं, भगवान दूधेश्वर का खूबसूरत श्रृंगार भी किया गया है. चारों तरफ फूलों की महक से माहौल खुशबू में तब्दील हो चुका है. देर शाम से ही प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का तांता दिखाई दिया.

सजाया गया मंदिर

जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से आते हैं भक्त
हर भक्त चाहता है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक सबसे पहले कर लें. मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है. इसी खूबसूरत और पावन अवसर पर हर साल भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु इस प्राचीन मंदिर में पहुंचते हैं. पूरी रात भक्तों का आना जारी रहता है. रात से ही लंबी कतार बाहर तक लग जाती है. इसके लिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है.

दूधेश्वर नाथ मंदिर


ये भी पढ़ेंःआप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में की वेतन बढ़ाने की मांग, बोले- घर चलाना हो रहा मुश्किल



विशेष फूलों से हुई सजावट
सजावट के लिए जो फूल लगाए गए हैं, वह अलग-अलग राज्यों से आए हैं. इसके लिए स्पेशल कारीगर भी मंदिर में लगाए गए हैं. लाइटों की जगमगाहट फूलों की महक के बीच पावन एहसास कराती है. प्राचीन काल से मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details