नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लगातार हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 347 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का एक्यूआई अत्यंत खराब श्रेणी में बरकरार है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.
एक नज़र दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर-
गाजियाबाद- 347
दिल्ली- 279
ग्रेटर नोएडा- 343
नोएडा- 313
फरीदाबाद- 322