नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर (Delhi NCR) में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (ghaziabad air quality index) रेड ज़ोन में पहुंच गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI 310) दर्ज किया गया.
गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन (district administration) द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत गंभीर श्रेणी (Red Zone) में दर्ज किया गया है, जो कि 310 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 369 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इंदिरापुरम | 296 |
वसुंधरा | 280 |
संजय नगर | NA |
लोनी | 369 |
एयर क्वालिटी इंडेक्स के मापदंड
0-50 | अच्छी श्रेणी |
51-100 | संतोषजनक |
101-200 | मध्यम |
201-300 | खराब |
301-400 | अत्यंत खराब |
400-500 | गंभीर |
500 से ऊपर | बेहद गंभीर |