दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेड जोन में गाजियाबाद की हवा, वसुंधरा का AQI 350 के पार - 2020 तक प्रतिबंध

बीते दिनों हुई बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन रविवार को फिर से प्रदूषण गाजियाबाद में पहुंच गया है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 329 एक्यूआई दर्ज किया गया था.

Ghaziabad air in Red Zone,  AQI 350
एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Jan 19, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर का दिल कहे जाने वाले गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. रविवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच गया है. गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद की हवा रेड जोन में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े
बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन रविवार को फिर से प्रदूषण गाजियाबाद में पहुंच गया है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 329 एक्यूआई दर्ज किया गया था. जो की रेड जोन में है.

ईट भट्टों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध
जनपद गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया है. वहीं संजय नगर 302, लोनी 354 दर्ज किया गया है. वहीं बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से तमाम वाजिब कदम उठाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में ईट भट्टों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details