नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में आज समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे. साथ ही मतदाताओं के मत का सत्यापन करेंगे.
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
विशेष दिवस का हुआ आयोजन
जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा वर्तमान में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इसे पूर्ण रूप से जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से आज यानि दिनांक 18 सितंबर को जनपद में विशेष दिवस का आयोजन करते हुए समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदाताओं के वोटों का सत्यापन करेंगे.