दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अनलॉक-3: जागरूकता को लेकर गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किया ऑडियो - अनलॉक-3

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑडियो गीत तैयार किया है. जिसके माध्यम से कोरोना की रोकथाम को लेकर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना क्यों जरूरी है, ये बताया गया है.

Ghaziabad administration released audio song to make public aware on COVID-19
गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किया ऑडियो गीत

By

Published : Aug 6, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम वाजिब कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑडियो तैयार किया है.

गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किया ऑडियो गीत

विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम

देशभर में अनलॉक-3 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत व्यवसायिक गतिविधियों के लिए दी गई छूट के दायरे को बढ़ाया गया है. ऐसे में महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में आम जनता की भी अहम भूमिका है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनपद में विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किया ऑडियो गीत

गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा प्रशासन

इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से एक आकर्षक ऑडियो तैयार की गई है जिसके माध्यम से कोरोना की रोकथाम को लेकर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना क्यों जरूरी है, ये बताया गया है. इसी को लेकर एक गीत के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करने का संदेश दिया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा ऑडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है. इससे पहले भी आम जनता को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से कैसे बचाव किया जाए और सुरक्षित रखा जाए. इसको लेकर कई तरह के ऑडियो और वीडियो जारी किए जा चुके हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details