नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम वाजिब कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑडियो तैयार किया है.
विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
देशभर में अनलॉक-3 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत व्यवसायिक गतिविधियों के लिए दी गई छूट के दायरे को बढ़ाया गया है. ऐसे में महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में आम जनता की भी अहम भूमिका है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनपद में विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.