नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके से प्रशासन ने पैदल ही घर जाने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की है, लेकिन अभी यही व्यवस्था सरकार के निर्देशों की अवहेलना की वजह बन रही है. लोग ज्यादा है, लेकिन बसें कम. ऐसे में लोग बसों की छत पर चढ़ रहे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग को जरा भी पालन नहीं होर रहा है. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि 250 बसें चलाई गई हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि उन्हें वापस घर जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं.
गाजियाबाद : घर जाने के लिए प्रशासन ने की बसों की व्यवस्था, छतों में सवार हो रहे लोग - एडीएम गाजियाबाद सिटी
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सब लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गई है और पूरी बसों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. उसके बाद ही लोगों को बस में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
हजारों की संख्या में पहुंचे हैं लोग
हजारों की संख्या में लोग गाजियाबाद पहुंच रहे हैं जो दादरी, मेरठ, हापुड़, देहरादून, ऋषिकेश सहित अन्य शहरों को जाना चाहते हैं. अलग-अलग शहरों के लिए प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है, लेकिन फिर भी यह व्यवस्था नाकाफी ही साबित हो रही है. इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
खाने की भी व्यवस्था
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सब लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गई है और पूरी बसों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. उसके बाद ही लोगों को बस में प्रवेश करने दिया जा रहा है. लोगों की सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि अगर किसी तरह की शिकायत मिल रही है, तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई कर व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है.