नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 बैड्स को बढ़ा कर 50-50 बैड्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5-5 बैड्स की संख्या को बढ़ा कर 15-15 किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये हैं. जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मेडिकल दवाओं की किट एवं एक-एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये.
पुर्नजीवित होंगे हैल्थ केयर सेंटर
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 145 हैल्थ केयर सेंटरों को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से उनकी वर्तमान हालत जानने के लिए जनपद की तीनों तहसीलों पर एक-एक जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम में पीडब्लूडी एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवाओं के सहायक अभियंताओं को शामिल किया गया है. गठित टीम हैल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी.