दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद प्रशासन ने दुकानों के खुलने व बंद होने का समय किया निर्धारित, जानें क्या है नया समय - गाजियाबाद में लॉकडाउन का समय

गाजियाबाद में कोरोना वायरस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. महामारी चरम पर है. ऐसे में कोरोना वायरस की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है. ऐसे में प्रशासन ने आदेश जारी कर दूध, फल, सब्जी, किराने आदि की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया है.

shops
दुकानें

By

Published : May 8, 2021, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःजिले प्रभारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, दूध की दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. किराना, फल, सब्ज़ी की दुकाने के खुलने का समय सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक निर्धारित किया गया है. कोई दुकान अगर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय के बाद या पहले खुली दिखाई देती है, तो ऐसे में दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आदेश

ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में याचिका दाखिल



बता दें कि गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6,915 पहुंच गया है. जिले में अब तक 46 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. बढ़ते क्रम में संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details