नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर हैं. जनपद के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के साथ लगने वाले बॉर्डर सील हैं तो वहीं खुद डीएम और एसएसपी रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
शुक्रवार को लेकर गाजियाबाद प्रशासन सतर्क 56 सेक्टर, 18 जोन, 8 सुपर जोन में बंटा जनपद
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जनपद को 56 सेक्टर, 18 जोन, और 8 सुपर जोन में बांटा गया है. सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात है. कल शुक्रवार है जिस को मध्य नजर रखते पर हुए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इसके लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अलग-अलग इलाकों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद दिसंबर में शुक्रवार को गाजियाबाद के कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण देखने को मिली थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सुधार के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने लोगों से अपील की है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है. गाजियाबाद जिला प्रशासन इसको विशेष रूप से मना रहा है और उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अहिंसा का रास्ता अपनाए.