नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुई भीषण आगजनी में कई बच्चों की मौत से सबक लेते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग लगातार अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में 15 कोचिंग सेंटरों की जांच की गई और निर्धारित सुरक्षा मानक का पालन नहीं करने वाले चार कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया.
अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई जारी! 20 का शटर डाउन, 4 को भेजा गया नोटिस - ghaziabad
गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा संबंधी मानकों को पूरा नहीं करने के कारण अब तक 65 से भी ज्यादा कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा जा चुका है. 20 से भी ज्यादा कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा संबंधी मानकों को पूरा नहीं करने के कारण सील किया जा चुका है.
अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर
इस संबंध में जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के मानकों को पूरा नहीं करने वाले और बगैर नक्शा पास कराए कोचिंग सेंटर संचालित करने वाले संचालकों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है. जिले में अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटरों की सूची बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले भर में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. ऐसे सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस अग्निशमन विभाग और जीडीए की टीम संयुक्त रूप से जांच कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताकि अवैध रूप से संचालित इन कोचिंग सेंटरों को सील करने के साथ बंद कराया जा सके.
20 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों को किया गया सील
गौरतलब है कि गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा संबंधी मानकों को पूरा नहीं करने के कारण अब तक 65 से भी ज्यादा कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा जा चुका है. इतना ही नहीं 20 से भी ज्यादा कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा संबंधी मानकों को पूरा नहीं करने के कारण सील किया जा चुका है.