नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कांवड़िए की करंट लगने से मौत हो गई है. गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में कांवड़िया नानू की मौत के बाद प्रशासन ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बिजली की सप्लाई में लापरवाही
घटना पर एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि विद्युत सेफ्टी डिपार्टमेंट को कहा गया था कि कांवड़ियों के कैंप में किसी भी तरह की लापरवाही बिजली की सप्लाई में ना हो. लेकिन लापरवाही सामने आई है. इस कारण 16 साल के नानू की मौत हो गई है.
लापरवाही के मुकदमे दर्ज
इसके अलावा घायल अवस्था में जब नानू को अस्पताल लाया गया तो वहां पर भी लापरवाही बरती गई है. लिहाजा तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. तीनों मामले लापरवाही के हैं और मामले में कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी. मृतक के परिवार को सांत्वना राशि देने की भी पहल प्रशासन की तरफ से की गई है. जाहिर है कावड़िए की मौत एक बड़ी लापरवाही की वजह से हुई है.