दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कानपुर के बाल संरक्षण गृह मामले में SIT जांच को लेकर AAP नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

कानपुर के बाल संरक्षण गृह में बालिकाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य की निष्पक्ष जांच और दोषियों के कड़ी सजा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग करते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं.

AAP
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jun 23, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वरूप नगर बाल संरक्षण गृह की घटना पूरे देश में सुर्खियों में है. जब से यहां से नाबालिक लड़कियों के प्रेग्नेंट होने और उन्हें कोरोना पाए जाने के साथ ही एड्स होने की खबर सामने आई है, तब से ही हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एसआईटी जांच की मांग को लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से खास बातचीत की.

हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग को लेकर AAP नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
ईटीवी भारत को आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी मांग यह है कि कानपुर के बालिका गृह में जो लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ है, और उसमें कुछ बालिकाएं प्रेग्नेंट पाई गई हैं. प्रशासन इस मामले में बचाव, लीपापोती और गलत बयान बाजी कर रहा है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी का गठन कर जांच की मांग करती है.
'उत्तर प्रदेश सरकार हुई विफल'

इसके साथ ही उनका कहना है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं, उनको उत्तर प्रदेश सरकार रोक नहीं पा रही है, और विफल साबित हुई है. ईटीवी भारत को आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश आनंद ने बताया कि जिस तरीके से कानपुर की घटना हुई है, उसी तरीके से ऐसी घटना बिहार में भी हुई थी. इस तरह की घटनाओं में बड़े-बड़े लोगों का हाथ होता है, जिनके पास कोई आश्रय नहीं होता वही ऐसे आश्रय स्थलों में जाते हैं, जहां पर वह प्रेग्नेंट हो जाती हैं. ऐसे ही कानपुर की घटना में बालिकाओं के साथ दुराचार हुआ है, कुछ को एड्स और कुछ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस घटना को लेकर प्रशासन का काम है, कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ निष्पक्ष होकर कार्रवाई करें.

'दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई'

इसीलिए आम आदमी पार्टी चाहती हैं कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी का गठन कर न्यायिक जांच होनी चाहिए. इस मामले में कोई भी पार्टी या कोई भी व्यक्ति, रसूखदार दोषी हो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसी मामले को लेकर आज उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details