दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन, राशन और सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बाकी इलाकों के मुकाबले राशन और सब्जी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ उमड़ी हुई देखी गई. इंदिरापुरम में कई पेठ बाजार लगते हैं, जिन पर फिलहाल रोक है. लेकिन 21 दिनों तक घर में रहने के लिए राशन पूर्णतया जरूरी है.

Ration and vegetable shops thronged in Ghaziabad
गाजियाबाद में राशन और सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 25, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा होते ही गाजियाबाद में किराना और सब्जी की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग चाहते हैं कि वो अगले महीने का राशन एकत्रित कर लें. इसके अलावा लोग एक हफ्ते की सब्जी और फल भी खरीद लेना चाहते हैं. हालांकि प्रशासन ने फिर कहा है कि जरूरी चीजें मिलती रहेंगी, उसके लिए डरने की जरूरत नहीं है.

गाजियाबाद में राशन और सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़
फैसले की हो रही सराहना

लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए फैसला सही लिया गया है. लेकिन 21 दिनों तक घर में रहने के लिए राशन पूर्णतया जरूरी है. इसलिए एहतियात के तौर पर राशन और अन्य सामान ज्यादा से ज्यादा खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच गए हैं.


इंदिरापुरम में देखी गई भीड़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बाकी इलाकों के मुकाबले राशन और सब्जी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ उमड़ी हुई देखी गई. इंदिरापुरम में कई पेठ बाजार लगते हैं, जिन पर फिलहाल रोक है. इन बाजारों में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और सामान खरीदते हैं. ऐसे में साप्ताहिक बाजार में आने वाली भीड़ भी, किराना और अन्य दुकानों पर नजर आ रही है. वही डासना इलाके में भी लोग अचानक से पंसारी की दुकानों की तरफ जाते हुए नजर आए.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details