दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज डिस्चार्ज होंगे 14 कोरोना मरीज, अब तक कुल 31 हुए ठीक

आज 14 कोरोना मरीजों को जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई गिरावट के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन राहत की सांस ली है.

covid
covid

By

Published : Apr 27, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहे गाजियाबाद से एक बड़ी राहत की खबर आई है. आज 14 कोरोना मरीजों को जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई गिरावट के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.


रविवार को गाजियाबाद के स्वास्थ विभाग को 116 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. उसमें 14 केस जो पॉजिटिव चल रहे थे वो नेगेटिव घोषित कर दिए गए और इन 14 लोगों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इससे पहले भी कोरोना के 17 मरीज उपचार प्राप्त कर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

31 मरीज हुए स्वस्थ

इन 17 कोरोना मरीजों को जोड़कर अब गाजियाबाद में कुल 31 कोरोना वायरस मरीज़ स्वस्थ पूरी तरह से स्वस्थ ही चुके हैं. जो कि गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस प्रकार वर्तमान में उपचारित मरीजों की संख्या प्रभावित मरीजों से ज्यादा हो गई है.


गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक गाजियाबाद में कुल 57 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 31 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि जनपद में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केवल 26 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details