दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हे भगवान! 6 लाख की भैंसों को लेकर भागे बदमाश, मालिक के गले में बांधी रस्सी - lootin daity

लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में एक डेयरी से बदमाशों ने भैंसों की चोरी को अंजाम दिया. हथियारबंद बदमाश डेयरी संचालक को बंधक बना लाखों रुपये की पांच भैंस लेकर फरार हो गए.

lootin daity, loni tronica city loot
डेरी में 6 लाख की डकैती

By

Published : Nov 26, 2019, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दूध की डेयरी को अपना निशाना बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाश डेयरी संचालक को बंधक बना लाखों रुपये की पांच भैंस चोरी कर फरार हो गए.

डेरी में 6 लाख की डकैती

डेयरी संचालक को बंधक बनाया
वारदात चमन विहार इलाके की डेयरी में बदमाश स्कॉर्पियों गाड़ी में आए थे. करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हथियारों के बल डेयरी संचालक रविंद्र की आंखों पर पट्टी बांध दी. साथ ही उसके गले में भी रस्सी का फंदा लगा दिया. बदमाश रविन्द्र के हाथ पैर बांध उसे अपने साथ ले गये. उसके बाद उसे रास्ते में फेंक दिया और भैंसों को लेकर फरार हो गये.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इसके बाद बदमाश वहां से 5 भैंस और एक भैंस के बच्चे को लेकर फरार हो गए. भैंसों की कीमत 6 लाख बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details