नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रांसपोर्टरस ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गाजियाबाद में चक्का जाम का ऐलान किया है. ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को साहिबाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पैदल मार्च निकाला गया.
ट्रांसपोर्टर ने की मोटर व्हीकल एक्ट निरस्त करने की मांग, निकाला पैदल मार्च - Transporters demand repeal of Motor Vehicle Act
गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टरस ने साहिबाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पैदल मार्च निकाला गया. विरोध जता रहे लोगों की मांग थी कि नए मोटर व्हीकल एक्ट को तत्काल निरस्त किया जाए.
'बंद होने के कगार पर ट्रांसपोर्ट का कारोबार'
पैदल मार्च के जरिए विरोध कर रहे ट्रांसपोर्टरस का कहना था कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ट्रांसपोर्ट का कारोबार बंद होने के कगार पर है. इसे लेकर सोमवार को आराधना तिराहे से दिल्ली बॉर्डर तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला गया.
मोटर व्हीकल एक्ट को निरस्त करने की मांग
विरोध जता रहे लोगों की मांग थी कि नए मोटर व्हीकल एक्ट को तत्काल निरस्त किया जाए. साथ ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की बढ़ाई गई राशि को वापस लेने और डीजल की गाड़ियों की उम्र 10 से बढ़ाकर 15 साल करने की मांग की. लोगों का कहना था कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वो विरोध तेज करेंगे.