नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने जनरल वीके सिंह पर दोबारा विश्वास जताया है. आज यानी 21 मार्च को देर शाम जारी प्रत्याशियों की सूची में गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह को टिकट दिया गया है. वीके सिंह अभी भी गाजियाबाद से सांसद हैं.
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी, बागपत से सत्यपाल सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इस संबंध में गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों ने बताया कि सांसद वीके सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास हुआ है और और हमें भरोसा है कि अगर वह दोबारा सांसद बनते हैं तो उनके द्वारा क्षेत्र का और विकास किया जाएगा.