नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक बार फिर से अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक आज से सभी आठों जोन में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके लिए प्रवर्तन के अधिकारियों की एक टीम का निर्माण किया गया है. जो साप्ताहिक अवकाश के दिनों को छोड़कर पूरे महीने यह अभियान चलाएगी.
जीडीए अधिकारियों की मानें तो इस अभियान की शुरुआत में बड़े अवैध निर्माणों को गिराने या सील करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके बाद छोटे-छोटे अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसा जाएगा.
इतना ही नहीं प्राधिकरण को लगातार शिकायतें भी मिल रही है कि पहले से सील कुछ संपत्तियों में फिर से अवैध निर्माण शुरू हो गया है.
अवैध निर्माणों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण चलाएगा अभियान इसको भी ध्यान में रखकर अभियान चलाया जाएगा. यदि किसी सील मकान में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होना पाया जाता है तो उसके मालिक पर प्राधिकरण द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 15 दिनों से जीडीए ने किसी भी जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में व्यस्त थे. अब जबकि सब की चुनावी ड्यूटी खत्म हो चुकी है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमणकारियों खिलाफ शुरू किया गया अभियान पूरी तरह सफल होगा.