दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: GDA के नोटिस से मिस्त्री यूनियन नाराज, DM कार्यालय पहुंच किया विरोध-प्रदर्शन - ईटीवी भारत लाइव

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक नोटिस जारी किया है जिसका कार मिस्त्री यूनियन ने कड़ा विरोध जताया है. आईए जानते हैं क्या कहना है मिस्त्री यूनियन का.

GDA के नोटिस से मिस्त्री यूनियन नाराज etv bharat

By

Published : Oct 5, 2019, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण के मामले में जीडीए ने नोटिस जारी किया था. जिसका कार मिस्त्री यूनियन ने विरोध जताया है. शनिवार को यूनियन के बैनर तले सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और इस कार्रवाई का विरोध किया.

GDA के नोटिस से मिस्त्री यूनियन नाराज


अचानक नोटिस जारी होने से लोग हैं परेशान
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार मिस्त्री यूनियन ने गाजियबाद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि पिछले कई सालों से सैंकड़ों मिस्त्री ये काम कर अपना परिवार पालते हैं. अब अचानक से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया.

जीडीए ने नोटिस में कहा कि कार मिस्त्री नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशानिर्देशों की अवहेलना कर काम कर रहे हैं. साथ ही ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण फैला रहे हैं और दुकानों के बाहर अतिक्रमण भी किया हुआ है दुकानदारों पर 10 हजार रुपये का दंड भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details