दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में लगेगी एंटी स्मॉग गन, दिल्ली की तर्ज पर होगा काम - anti-smog guns

दिल्ली की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी एंटी स्मॉग गन से पॉल्यूशन को कम किया जाएगा. बता दें कि गाजियाबाद में जल्द ही सरकारी और गैर-सरकारी निर्माणाधीन साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया जा सकता है.

GDA plant anti-smog guns in Ghaziabad
गाजियाबाद में एंटी स्मॉग गन

By

Published : Feb 17, 2020, 2:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी एंटी स्मॉग गन से पॉल्यूशन को कम किया जाएगा. इस विषय में शासन को जीडीए ने एक रिपोर्ट भेजी है. जल्द ही सरकारी और गैर-सरकारी निर्माणाधीन साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया जा सकता है.

गाजियाबाद में एंटी स्मॉग गन

प्रदूषण में होगी 80 फीसदी कमी

जानकारों का मानना है कि कंस्ट्रक्शन साइट्स और उसके आसपास एंटी स्मॉग गन लगाने से इन इलाकों में 80 फीसदी तक पॉल्यूशन में कमी आएगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. पीएम 2.5 और 10 के स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.

गाजियाबाद प्रदूषण में अव्वल

बीते दिनों में आए कई आंकड़ों में यह साबित हुआ था कि गाजियाबाद प्रदूषण के मामले में नंबर वन शहर है. ऐसे में प्रशासन और जीडीए की चिंता बढ़ रही है लेकिन दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद में एंटी स्मॉग गन से काफी फायदा होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री का फार्मूला

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों दिल्ली में इस फार्मूले को अपनाया था जिससे प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई थी. बता दें कि एंटी स्मॉग गन के माध्यम से आर्टिफिशियल तरीके से बरसात का काम भी किया जाता है और यह पॉल्यूशन के कणों को अब्जॉर्ब कर लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details