दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए SSP का बड़ा तोहफा - Uttar pradesh news

गाजियाबाद में कोरोना से संबंधित कठिन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में पहली बार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है.

Gaziabad the duty of policemen has been reduced from 12 hours to 8 hours due to corona
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे किया

By

Published : May 3, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना से संबंधित कठिन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में पहली बार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है.

पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे किया

गाजियाबाद में हॉटस्पॉट, आइसोलेशन सेंटर, क्वॉरेंटाइन सेंटर और बैरियर पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए अब 8 घंटे ड्यूटी की समय सीमा लागू कर दी गई है. रोस्टर बनाकर ये पुलिसकर्मी अब तीन शिफ्ट में काम करेंगे.



पुलिसकर्मी इससे पहले दो शिफ्ट में काम कर रहे थे. इस तरह उन्हें 12-12 की ड्यूटी देनी पड़ रही थी. 12 घंटे काम करके घर जाना और पूरा आराम नहीं मिल पाना उनके लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा था.

इससे उनकी मनोस्थिति पर भी फर्क पड़ रहा था. क्योंकि हॉटस्पॉट जैसे एरिया में ड्यूटी के दौरान मेंटल और फिजिकल प्रेशर काफी ज्यादा रहता है. 12 घंटे में अगर ड्यूटी पर पहुंचने और वापस घर जाने का टाइम भी जोड़ दिया जाए तो यह एवरेज 14 घंटे हो जाता है.

बचे हुए 10 घंटे में से 8 घंटे की नींद पूरी करना भी जरूरी होता था. इस वजह से परिवारों से दूर बैठे पुलिसकर्मियों को घरवालों से फोन पर बात करने का भी मौका नहीं मिल पाता था. इससे एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. तो वहीं थकावट कम होने से वो अपना बेहतर योगदान कार्य में दे पाएंगे. एसएसपी की तरफ से की गई इस पहल की पूरे पुलिस महकमे में सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details