दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में टीचर का ब्लाइंड मर्डर, मोबाइल नंबर से सुलझी मिस्ट्री

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव में 25 अगस्त को पुलिस को कुएं में से एक शख्स लाश मिलती हैं. जिसकी हत्या नवरत्न, सौरव और गौरव नाम के तीन लोगो ने की थी. पुलिस मोबाइल नंबर के जरिए मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाब रही. Gaziabad police solved blind murder mystery

Etv Bharat
Etv Bharatगाजियाबाद में टीचर

By

Published : Sep 17, 2022, 2:58 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव में 25 अगस्त को पुलिस को कुएं से एक लाश मिली. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान बागपत के रहने वाले आदेश त्यागी के रूप में की. जिनकी उम्र 42 वर्ष थी. मामले में पुलिस ने तीन शख्स नवरत्न, सौरव और गौरव को गिरफ्तार किया है. तीनों दोस्त हैं. तीनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया, इन्होंने मुरादनगर के विद्यालय में कार्यरत अध्यापक आदेश त्यागी की सिर पर डंडा मारकर हत्या की कोशिश की थी. मगर वह मरे नहीं थे, और उनको कुएं में फेंक दिया गया था. Gaziabad police solved blind murder mystery

जानकारी करने पर पता चला है कि तीनों आरोपी आदेश त्यागी को पहले से जानते थे और साथ में शराब पिया करते थे. शराब पीने के बाद 25 अगस्त को चारों एक साथ बैठे हुए थे, इस दौरान आदेश त्यागी को बाकी तीनों युवकों ने गाली दे दी. यह सब शराब के नशे में हुआ. इसी गाली की वजह से माहौल बिगड़ गया और तीनों आरोपी एक साइड हो गए, जबकि दूसरी तरफ आदेश त्यागी अकेले रह गए. तीनों आरोपियों ने आदेश के सिर पर डंडा मारकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मरे. आरोपियों ने उन्हें मृत समझकर कुएं में फेंक दिया.

गाजियाबाद में टीचर
एसपी देहात ईरज राजा के मुताबिक 25 अगस्त को कुएं में डेड बॉडी मिली थी. बॉडी पूरी तरह से फूल चुकी थी और यह एक ब्लाइंड मर्डर था. इस मामले में टीम लगातार काम कर रही थी और आसपास के जिलों में शिनाख्त के प्रयास किए गए. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक बागपत के रहने वाले आदेश त्यागी थे. शिनाख्त होने के बाद आगे की जानकारी की गई और उसमें मोबाइल नंबर मिला. जिसकी डिटेल खंगाली गई. कड़ियां जोड़ते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए. तीनों मुरादनगर के सुराना गांव के रहने वाले हैं. मृतक के बारे में पुलिस ने बताया कि वह टीचर थे. मृतक टीचर और तीनों आरोपी एक साथ शराब पी रहे थे और उसी दौरान शराब तीनों ने टीचर के सिर पर डंडा मारा जिससे वह बेहोश हो गए. आरोपियों को लगा कि उनकी मौत हो गई है, जिसके बाद उन्होनें आदेश त्यागी को कुएं में फेंक दिया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. यह पूरी मर्डर मिस्ट्री मोबाइल के माध्यम से सुलझ पाई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जर्नलिस्ट को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मामला दर्ज

पुलिस जब बागपत में मृतक आदेश त्यागी की शिनाख्त करने पहुंची तो वहां पर पुलिस को आदेश का मोबाइल नंबर मिला. उस मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली गई तो मोबाइल रिकॉर्ड से पता चला कि आखरी कॉल तीनों युवकों में से एक को की गई थी. इसके अलावा आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और मृतक की मोबाइल लोकेशन भी एक ही थी. जब नंबर मिलाया गया तो तीनों आरोपियों में से एक का निकला, जिसके बाद आरोपी तक पहुंच कर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. बाकी के दोनों आरोपी भी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details