नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोगों को प्रसाद में नशे की गोलियां मिलाकर लूट को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गैंग लोगों के वाहन लेकर फरार हो जाता था. इस गैंग से नशे की गोलियां बरामद की गई हैं और चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं.
मंदिर के बाहर खड़ी गाड़ियां बनी निशाना
इस गैंग का टारगेट ज्यादातर मंदिर के आसपास के इलाके होते थे. यहां पर जो लोग बाइक खड़ी करके जाते थे, ये उन्हें प्रसाद बांटते थे. प्रसाद में नशे की ऐसी गोलियां मिली होती थी जो प्रसाद में घुल जाती थी. प्रसाद खाते ही वाहन चालक बेहोश हो जाता था और ये शातिर गैंग उसकी बाइक लेकर फरार हो जाते थे.