नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण (pollution in delhi NCR) का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड ज़ोन (air quality index in red zone) में दर्ज किया गया गया है. बीते दिन गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 दर्ज हुआ.
कई महीनों से गाज़ियाबादवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन तमाम कवायद भी दे रही है. लेकिन, प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (National pollution control board) की मानें तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी 360 दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 459 दर्ज किया गया है, जो डार्क रेड ज़ोन के अंतर्गत आता है.
इंदिरापुरम | 314 |
वसुंधरा | 315 |
संजय नगर | 352 |
लोनी | 459 |
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
एक नज़र NCR के प्रदूषण स्तर पर:
दिल्ली | 360 |
ग़ाज़ियाबाद | 360 |
नोएडा | 348 |
फरीदाबाद | 342 |
ग्रेटर नोएडा | 304 |
गुरुग्राम | 358 |
विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन (O3), सल्फर डायऑक्साइड (SO2), नाइट्रिक डायऑक्साइड (N2O), कार्बन मोनो (CO) और डायआक्साइड (CO2) सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.